"content"=' width=device-width, initial-scale=1, minimum-scale=1, maximum-scale=1' name='viewport'/> Daily current affairs of 24 April By Koushal singh. "

Recents in Beach

Daily current affairs of 24 April By Koushal singh.

Daily Current Affairs Of 24 April By Koushal singh.



Q1lहाल ही में पंचायती राज दिवस कब मनाया गया है?
22 अप्रैल
23 अप्रैल
25 अप्रैल
24 अप्रैल
Extra fact - 24 अप्रैल को ही पंचायती राज को सैवंधानीक दर्जा दिया गया था राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा द्वारा.
*1959 से ही पंचायती राज लागू थी लेकिन 24 अप्रैल 1992 से 1994 तक काफी सैवंधानीक संशोधन मान्यता चलती रही थी.वैसे यह 1993 मे लागू हुआ था लेकिन 1994 मे पूरे भारत में लागू हुई थी 73 वे और 74 वे संविधान संशोधन के द्वारा.

*24 अप्रैल 1993 को 73 वे संविधान संशोधन को मान्यता दी गयी थी,  भाग 9 और 11 वी अनुसूची, 12 वी अनुसूची 74 वे संविधान संशोधन मे जोड़ी गयी है.
*सर्वप्रथम डॉ  मनमोहन सिंह ने 24 अप्रैल 2010 को पंचायती राज दिवस मनाने की घोषणा की थी.

*वेसे पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 2 october 1954 को राजस्थान के नागौर जिले के बारीडीह पंचायत मे लागू की गयी थी.
*भारत में पंचायती राज को लागू करने वाला पहला राज्य आंध्र प्रदेश था
* पंचायती राज को संवैधानिक रूप से संवैधानिक मान्यता के साथ सर्वप्रथम मध्यप्रदेश ने लागू किया था
*पंचायती राज व्यवस्था 3 तरह की होती है
ग्राम पंचायत - विलेज लेवल
पंचायत समिति - - ब्लॉक लेवल
जिला परिषद - - डिस्टिक लेवल पर
*पंचायती राज मंत्रालय को 19 मई 2000 में स्थापित किया गया था इसके मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर हैं

इस वर्ष उत्तर प्रदेश में e- पंचायत अवॉर्ड जीता है दूसरे स्थान पर असम और छत्तीसगढ़ रहे हैं और तीसरे स्थान से उड़ीसा और तमिलनाडु रहे हैं.

Q2) इस वर्ष खेलों इंडिया यूथ गेम्स किस राज्य में आयोजित किया जाएगा?
दिल्ली
हरियाणा
गुजरात
A एंड B
इनमे से कोई नहीं
Extra fact :- इस वर्ष खेलों इंडिया यूथ गेम्स हरियाणा और दिल्ली में खेला जाएगा 2 नवंबर से 5 दिसम्बर तक. यह हरियाणा के पंचकुला, अंबाला, शाहाबाद, चंडीगढ़, और राजधानी दिल्ली में खेला जाएगा.
*यह पहला अवसर है जब यह मल्टीसिटी शहर में आयोजित जाएगा.

सर्वप्रथम - 2018 (न्यू दिल्ली)
                 2019 (पूणे)
                 2020(गुवाहाटी)

Q3) हाल ही में आईपीएल में 6000 रन बनाने वाला खिलाड़ी का क्या नाम है?
रोहित शर्मा
शिखर धवन
सुरेश रैना
विराट कोहली
Extra fact :आईपीएल के इतिहास में 196 मैच में 6000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली का है.

Q4) हाल ही में ख़बरों मे रहा विश्व युवा मुक्केबाजी चैंपियंनशिप कहा खेला गया था?
कज़ाकिस्तान
उज्बेकिस्तान
रूस
पोलैंड
Extra fact - भारतीय महिलाएं ने इतिहास रचते हुए 7 पदक जीते, उनके नाम -
गीतिका, अरुंधति चौधरी, टी सनामचा चानु, अलफीया पठान, नोरेम बेबीरोजीसेन चानु
2023 वर्ल्ड मेंस बॉक्सिंग चैंपियंनशिप - ताशकंद (उज्बेकिस्तान)

Q5) हाल ही में स्वामित्व योजना के तहत e- प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण किनके द्वारा किया जाएगा?
नरेंद्र सिंह तोमर
पीयूष गोयल
नितिन गडकरी
नरेंद्र  मोदी.
Extra fact - इसके तहत 4.09 लाख लोगों को कार्ड दिया जाएगा. इस मौके पर E-ग्राम स्वराज पोर्टल और app का लॉन्च भी किया गया है.
Q6) भारत और किस देश ने "जलवायु और स्वच्छ ऊर्जा  एजेंडा 2030 पर साझेदारी की घोषणा की है?
न्यू जीलैंड
जापान
फ्रांस
अमेरिका
Extra fact - वर्ल्ड लीडर समिट मे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है. भारत 2030 तक 450 gw रीन्यूबल एनर्जी का उत्पादन करेगा.
Q7) हाल ही में किसे अमेरिका का एसोसिएट  अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया है?
गीता मेनन
वनिता गुप्ता
मिकी हैरिस
कमला हैरिस
Extra fact - 55 भारतीय अमेरिकी, जो बीडेन की सरकार मे मह्त्वपूर्ण पदों पर है.

Q8) हाल ही में *द नेचर कंजर्वेशी (TNC) ने किसके  साथ नेचर पाजीटव इन्वेस्टमेंट पर समझौता किया है?
ADB
AIIB
वर्ल्ड बैंक
टेरी
EXTRA FACT - TNC- के संस्थापक रिचर्ड पाउ है, 22 october 1951, Arlington country, वर्जीनिया यूनाइटेड स्टेट,
Focus - environment conservation
ADB- Mandaluyong, फिलीपींस
President- Masatsugu Asakawa,
Foundation - 19 December 1966
Focus - Economic Development

Q9) हाल ही में किसे प्रतिष्ठित एम ए डी एस आर्ट गैलरी मिलान मे अपने कामों का प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रण मिला है?
माधुरी श्री कांत
शोभा मेनन
रेखा भारद्वाज
मोनिका बहल
Extra fact - Benovelent Buddha, गोल्डन Geisha, शैडो शे, इनकी प्रसिद्ध कृति है, जो एम ए डी एस आर्ट गैलरी में प्रदर्शित किया जाएगा.

Q10) हाल ही में किस देश ने चीन और विक्टोरिया के बेल्ट और रोड डील को रद्द कर दिया है?
ऑस्ट्रेलिया
न्यू जीलैंड
तस्मानिया
बांग्लादेश
Extra fact - 2017 मे चीन ने रोड से बिजनेस बढ़ाने के लिए CPEC (चाइना पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर) की शुरूवात की थी.

Q11) हाल ही किस मंत्रालय ने #FOSS4GOV Innovation चैलेंज की घोषणा की है?

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी
वित्त मंत्रालय
वाणिज्य मंत्रालय
खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्रालय

Extra fact - सरकार ने फ्री एंड ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर को अपनाने की दिशा में तेजी लाने के लिए #FOSS4GOV
की घोषणा की है.
इस मंत्रालय की स्थापना 19 जुलाई 2016 है इसके मंत्री दिनेश शर्मा जी है.

Q12) standard और पूउर ने भारत की अनुमानित वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है.
10.2%
11.0%
7.3%
12.6%
Extra fact - हाल ही में अनुमानित दर
      1-वर्ल्ड बैंक - 10.1%
      2.ICRA-10%
      3.CRISIL-11%
      4.OECD-12.6%
      5-UBS-10%
      6-FITCH - 12.8%
      7-UN- 7.3%

IMPORTANT ONE LINER
1- मध्य प्रदेश ने COVID-19 योद्धा कल्याण योजना शुरू की है.
2.HDFC बैंक के अंशकालिक अध्यक्ष के रूप में अतनु चक्रवर्ती को नियुक्त किया गया है.
3. म्यांमार सेना प्रमुख ASEAN की बैठक में भाग लेंगे.
   ASEAN - की स्थापना 1967 मे हुई है इसका मुख्यालय जकार्ता मे है.
म्यांमार के सेना प्रमुख - मिन आंग होइंग है
ASEAN- लिम् जोग होइ

4)भारत और फ्रांस ने UAE के बीच वरुण नौसेना युद्ध अभ्यास होगा.


Thanking you Koushal singh 

Feel free to learn. 




Post a Comment

2 Comments