Daily current affairs 11th April 2021
By Koushal Singh
Q1) हाल ही में किस राज्य के मंत्री महेश जोशी का निधन हो गया है?
मध्य प्रदेश
राजस्थान
बिहार
उत्तर प्रदेश
Q2) वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए NHAI ने कितने करोड़ रुपए का अनुदान देने का लक्ष्य रखा है?
2.20 लाख करोड़
2.15 लाख करोड़
1.15 लाख करोड़
3.5 लाख करोड़
Q3) संयुक्त अरब अमीरात की प्रथम महिला अंतरिक्ष यात्री के रूप में किसे नामित किया गया है?
शेख हसीना
नोरा अल मात्रोसी
शेख मोहम्मद बिन राशिद
मोहम्मद अल मुल्ला
बी एंड डी दोनों को नामित किया गया है |
Q4) "Crushing the curve" टीकाकरण कैम्पेन किस राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई है?
केरल
तमिलनाडु
दिल्ली
ओड़िशा
Q5) "स्माइल प्लस पैकेज" किस मोटर वाहन कंपनी के द्वारा शुरू की गई है?
महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा
मारुति सुजुकी
टोयोटा किर्लोस्कर
रेनॉ
Q6) किस कंपनी ने सऊदी अरब से EPC ऑर्डर हासिल किया है जो सोलर पावर प्लांट लगाने का कार्य करेगी?
L&T
BHEL
BEML
NTPC
Q7) "स्वर्ग में एक दिन और" कार्यक्रम का आयोजन किस शहर में किया गया है?
लेह
बारामूला
लद्दाख
श्रीनगर
Q8) राष्टीय सुरक्षा मातृत्व दिवस (Safe motherhood Day) कब मनाया जाता है.
10th अप्रैल
11th अप्रैल
12th अप्रैल
9th अप्रैल
Q9) भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) ने 9 अप्रैल 2021 को अपना ____ वां स्थापना दिवस मनाया?
65 वां
71 वां
80 वां
56 वां
Little Guru app is launched by Vikram Mishre. It is the World's first gamified Sanskrit language learning app.
Q10) अंतरराष्ट्रीय मौद्रिक कोष (IMF) के अनुसार कोविड-19 महामारी के दौरान भारत का डेट-जीडीपी अनुपात 74 फीसदी से बढ़कर _________ फीसदी हो गया है?
80%
85%
90%
95%
IMF HQ - Washington Dc
Q11) किस बैंक ने चेन्नई–कन्याकुमारी औद्योगिक गलियारे (CKIC) में परिवहन कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए 484 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है?
विश्व बैंक
न्यू डेवलपमेंट बैंक
एशियाई विकास बैंक
एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक
Ans- Mandaluyong, Philippines is the Headquarter of the Asian Development Bank.
Takeo Konishi is the head of ADB.
Q12) मार्च तिमाही में 5 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली म्यूचुअल फंड कंपनी कौन सी बन गई है?
आईसीआईसीआई म्यूचुअल फंड
एसबीआई म्यूचुअल फंड
एक्सिस म्युचुअल फंड
एचडीएफसी म्यूचुअल फंड
Q13) भारत ने किस देश को 100 करोड़ रुपये का फास्ट पेट्रोल वेसल “पीएस जोरोस्टर” उपहार में दिया है?
कोमोरोस
मेडागास्कर
सेशल्स
मॉरीशस
Q14) दुर्लभ रोगों के लिए राष्ट्रीय नीति, 2021 को हाल ही में सरकार द्वारा मंजूरी दी गयी है। इस नीति में किस योजना के तहत दुर्लभ बीमारियों के उपचार के लिए 20 लाख रुपये दिए जायेंगे?
आयुष्मान भारत
जन आरोग्य योजना
आम आदमी बीमा योजना
राष्ट्रीय आरोग्य निधि
Q15) ब्रिटेन के प्रिंस फिलिप, जिनका हाल ही में निधन हो गया, उन्हें आधिकारिक तौर पर क्या कहा जाता है?
ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग
ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज
ड्यूक ऑफ वेलिंगटन
ड्यूक ऑफ लेइनस्टर
Q16) हाल ही में भारत और किस देश ने जल क्षेत्र में रणनीतिक साझेदारी शुरू करने की घोषणा की है?
नॉर्वे
नीदरलैंड
रूस
कनाडा
Ans- Mark Route is the Prime Minister of the Netherland.
Q17) वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) ने अटल नवप्रवर्तन मिशन की कितनी अटल टिंकरिंग लैब्स को आधिकारिक तौर पर अपना लिया है?
156
345
295
171
Q18) भारत रूस मैत्री कार रैली 2021 का कौन सा संस्करण 18 से 20 अप्रैल तक रूस में आयोजित किया जाएगा?
चौथा
छठा
सातवां
पांचवां
Q19) रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गोड्डा – नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। गोड्डा शहर किस राज्य में स्थित है?
बिहार
झारखंड
उत्तर प्रदेश
छत्तीसगढ
Ans- Hansdiha-Godda rail line in Jharkhand.
Q20) निम्नलिखित में से किसने भारत में अपनी तरह की पहली ऑनलाइन विवाद समाधान पुस्तिका का शुभारंभ किया है?
फिक्की
सामाजिक न्याय मंत्रालय
नीति आयोग
सीबीडीटी
Q21) विश्व का पहला माइक्रोसेन्सर आधारित विस्फोटक का पता लगाने में सहायक उपकरण ईटीडी नैनोस्निफर को किस देश ने विकसित किया है?
जर्मनी
डेनमार्क
भारत
चीन
Ans- India. The first Microsniffer is developed by IIT Bombay.
Q22) विश्व होम्योपैथी दिवस 2021 कब मनाया जाता है?
11 अप्रैल
10 अप्रैल
9 अप्रैल
8 अप्रैल
Q23) हाल ही में खबरों में नजर आने वाली मनीषा मौन किस खेल से सम्बंधित है?
मुक्केबाज़ी
तीरंदाजी
तैराकी
कुश्ती
ये ITBP मे कार्यरत हैं और इन्होंने जर्मनी में संपन्न हुए मुक्केबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है.
Q24) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विश्व बैंक और IMF की विकास समिति की बैठक के किस संस्करण में भाग लिया?
105 वें
103 वें
98 वें
100 वें
Q25) किस राज्य ने कोविड 19 संक्रमण के प्रसार का मुकाबला करने के लिए 14 दिनों का मास्क अभियान शुरू किया है?
महाराष्ट्र
कर्नाटक
मध्य प्रदेश
ओडिशा
Q26) राजनयिकों के अनुसार, भारत, इजरायल और यूएई के बीच त्रिपक्षीय व्यापार किस वर्ष तक 110 अरब डॉलर डालर तक पहुँच सकता है?
2030
2035
2028
2024
Q27) किस देश की नेवी ने" हिंद महासागर में फ्रीडम ऑफ नेवीगेशन ऑपरेशन" की शुरू की है?
अमेरिका
रूस
चीन
भारत
Q28) चीन ने हाल ही में किस कंपनी पर 2.8 बिलियन का जुर्माना लगाया है?
अलीबाबा
ओप्पो मोबाइल
सीनोंफार्म
शाओमी
Q29) किस राज्य सरकार ने दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 50 किलोमीटर तक यात्रा करने के लिए मुफ्त में व्यवस्था की है?
बिहार
ओडिशा
आन्ध्र प्रदेश
राजस्थान
Q30) प्रति 1000 व्यक्तियों पर 3 व्यक्ती, एचआईवी से संक्रमित किस राज्य में मिले हैं हाल ही के रिपोर्ट से?
मेघालय
केरल
मणिपुर
बंगाल
7 Comments
Very helpful, bhaiya.
ReplyDeleteThank you so much
Thank you, keep sharing.
ReplyDeleteAwsome bhaiya👌
ReplyDeleteAwesome... Nice initiative
ReplyDeleteVery good yaar
DeleteThank you so much
DeleteThank you Suryadev
ReplyDelete