"content"=' width=device-width, initial-scale=1, minimum-scale=1, maximum-scale=1' name='viewport'/> Daily current affairs Of 23 April By Koushal singh "

Recents in Beach

Daily current affairs Of 23 April By Koushal singh

Daily Current Affairs Of 23 April By Koushal Singh



Q1) भारत का क्या रैंक है वैश्विक ऊर्जा प्रणाली में?
87th
92 nd
112 th
142 th
Extra fact-  वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) की बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, विभिन्न देशों में अपने ऊर्जा प्रणालियों के मौजूदा प्रदर्शन पर नज़र रखने वाले ऊर्जा संक्रमण सूचकांक (ईटीआई) में 115 देशों के बीच भारत को 87 वें स्थान पर रखा गया है। रिपोर्ट, एक्सेंचर के सहयोग से तैयार की गई. स्वीडन उसके बाद नॉर्वे फिर डेनमार्क ऊपर के देश है जिन्होंने टॉप किया है और Zimbabwe आखिरी पर है
हाल ही में भारत के रैंक :-

अर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक - 121 st
World happiness index - 139
International intellectual index - 40th
World’s press freedom index - 142nd
Henley passport index - 84

Q2) हाल ही में 23 अप्रैल को कौन सा दिवस मनाया गया है?
अंग्रेज़ी दिवस (English Day)  & वर्ल्ड बुक कॉपी राइट डे
French Day
Russian Day
Spanish day
Extra fact - यह यूनाइटेड नेशंस के द्वारा मनाया जाता है 2010 से UN मे 6 आधिकारिक भाषा है. English, स्पेनिश, रशियन, अरेबिक, चीनी, फ्रेंच
वर्ल्ड हिन्दी दिवस - 10 जनवरी को मनाते हैं.

Q3) हाल ही में Nasscom की पहली महिला अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
सोमा मंडल
रेखा मंडल
दीपिका पारेख
प्रियंका मोहीते
Extra fact :-NASSSCOM (The National Association of Software and Service Companies) इसकी मुख्यालय न्यू दिल्ली में है इसके founder नंदन नीलेकणी और देवांग मेहता है. इसकी स्थापना 1 मार्च 1988 मे कि गयी थी.
Purpose - public Advocacy

#हाल ही में नियुक्त हुए कुछ लोग -
ऊर्जीत पटेल - अतिरिक्त निदेशक ऑफ ब्रिटानिया
आदिल जैनुलभाई- चेयरमैन ऑफ कपैसिटी बिल्डिंग कमिशन
मल्लिका श्रीनिवासन-चेयरमैन ऑफ PESB(Public enterprises selection board)
विराट कोहली - डिजिट इंश्योरेंस
शब्बीर खंडवाला - बीसीसीआई एंटी करप्शन चीफ
तरूण बजाज - न्यू रेवन्यू सचिव
जस्टिस एन वी रमन्ना - भारत के मुख्य न्यायाधीश
चिंतन वैष्णव - अटल इनोवेशन मिशन
एस रमन     -सिडबी (SIDBI) के एमडी

Q4) हाल ही में किस संस्था ने मंगल ग्रह के वायुमंडल से ऑक्सीजन को जमा किया है?
ISRO
CNES
EUS
NASA
EXTRA FACT - नासा के perseverance रोवर ने कार्बन डाई आक्साइड से oxygen को अलग कर लिया, सूर्य से मंगल ग्रह की दूरी 227 900 000 km है.
Q5) हाल ही में किस संस्था ने नॉर्दन रेलवे के साथ समझौता किया है
गोदरेज
हिंदुस्तान उनीलीवर
ब्रिटानिया
प्रोक्टर एंड गैंबल
Extra fact - गोदरेज अपने उत्पाद जैसे sanitizer मास्क प्रॉक्टर किट के नाम से northern रेल्वे के कर्मचारियों को और यात्रियों के बीच बाटेगा।
Northern railway HQ - न्यू दिल्ली इसकी स्थापना 14 अप्रैल 1952 को हुई थी.

Q5) हाल ही में हिन्द महासागर में लापता हुए KRI ननगगला (402) पनडुब्बि किस देश की है?
भारत
श्रीलंका
इंडोनेशिया
मालदीव
Extra fact - भारत ने इंडोनेशिया की पनडुब्बि खोजने मे मदद कर रहा है.
Q6) हाल ही में किन्हें रासायनिक हथियारों के निषेध संगठन (OPCW) द्वारा बाहरी लेखा परीक्षक के रूप में चुना गया है?
विनोद राय
सुनील अरोड़ा
गिरीश चंद्र मुर्मू
विनोद मेहता

Q7) इदरिस डेबी, जिनकी हाल ही में मृत्यु हो गयी, किस देश के राष्ट्रपति थे?

चिली

पेरू

चाड

तंजानिया

Q8) किस आईआईटी संस्थान ने ‘कोविरैप’  को व्यावासयिक आधार पर लांच कर दिया है?

आईआईटी दिल्ली

आईआईटी खड़गपुर

आईआईटी रुड़की

आईआईटी मद्रास

Q9) कोडेक्स कमिटी ऑन स्पाइसेस एंड कुलिनरी हर्ब्स (CCSCH) के किस सत्र का उद्घाटन हाल ही में किया गया था?

चौथे

तीसरे

दूसरे

पांचवे
Q10) एम ए  हेगड़े, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस अकादमी के प्रेजिडेंट थे?

कर्नाटक यक्षगान अकादमी

संगीत नाटक अकादमी

ललित कला अकादमी

भारतेन्दु नाट्य अकादमी
Q11) भारत के किस संगठन ने ब्राजील की आर्थिक रक्षा प्रशासनिक परिषद  (CADE) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

फिक्की
सीसीआई
डीआरडीओ
ट्राइफेड
Extra fact - competition commission of India और इसके चेयरमैन अशोक कुमार गुप्ता है
Q12) भारत सरकार ने किसके द्वारा उत्पादित यूरिया पर सब्सिडी की घोषणा की है?
नाइट्रोजन
कोल गैसीफिकेशन
अमोनिया
सल्फर

#Important one liner of the Day

1- हाल ही में कोल इंडिया लिमिटेड ने जलवायु परिवर्तन को कम करने के लिए 39,000 हेक्टयर पर पौधे लगाए हैं
इसका मुख्यालय कोलकाता में है और इसके सीईओ प्रमोद अग्रवाल जी है.

2-हाल ही में इजरायल ने ग्रीस के साथ सबसे बड़े रक्षा खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं .
3-हाल ही में रूस ने खुद का अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की योजना बना रहा है .
4-जापान के प्रधानमंत्री ने भारत की यात्रा रद्द कर दी है. 5-हाल ही में गुरु ग्राम प्रशासन ने बेड की उपलब्धता की जानकारी देने के लिए covidggn.com पोर्टल लांच की है।
6-केयर रेटिंग्स ने फाइनेंसियल ईयर 22 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 10.2% वृद्धि दर रहने का अनुमान लगाया है।
7- मिगुएल डीएज कैनल क्यूबा के नए राष्ट्रपति होंगे।


Thanking you Koushal singh 

Feel free to learn. 

Post a Comment

3 Comments