"content"=' width=device-width, initial-scale=1, minimum-scale=1, maximum-scale=1' name='viewport'/> Daily current affairs of 28+29 September 2022 By Koushal singh "

Recents in Beach

Daily current affairs of 28+29 September 2022 By Koushal singh

 Daily current affairs of 29+30 September 2022 By Koushal singh


1. 2026 तक राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (National Clean Air Programme – NCAP) के तहत शहरों में पार्टिकुलेट मैटर की सघनता में कमी का नया लक्ष्य कितना है?

उत्तर – 40%

केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने 2026 तक राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (National Clean Air Programme – NCAP) के तहत आने वाले शहरों में कणों की सांद्रता में 40% की कमी का नया लक्ष्य निर्धारित किया है। 2024 तक 20 से 30% की कमी के पहले के लक्ष्य को अपडेट किया गया है। 20 शहरों ने वार्षिक औसत PM10 सघनता (60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर) के राष्ट्रीय मानकों को पूरा किया है। NCAP के तहत शहर विशेष की कार्य योजना तैयार की जाती है।

2. हाल ही में खबरों में रहा ‘आईइन्वेंटिव’ (IInvenTiv) इवेंट क्या है?

उत्तर – अनुसंधान और विकास मेला

23वां भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) “IIInventiv” नामक एक मेगा अनुसंधान और विकास मेले का आयोजन करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य संस्थान में किए जा रहे अनुसंधान और नवाचार परियोजनाओं के बारे में समग्र जागरूकता पैदा करना है।

3. ‘राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी आयोग विधेयक’ (National Anti-Corruption Commission Bill) किस देश से संबंधित है?

उत्तर – ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के अटॉर्नी जनरल ने हाल ही में राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी आयोग विधेयक (National Anti-Corruption Commission) पेश किया। राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी आयोग सार्वजनिक क्षेत्र में गंभीर या प्रणालीगत भ्रष्टाचार की जांच और रिपोर्ट करने के लिए एक निकाय है।

4. हाल ही में खबरों में रही तमीरापानी नदी (Tamirapani River) किस राज्य में स्थित है?

उत्तर – तमिलनाडु

तमीरापानी नदी तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में पश्चिमी घाट की पोथिगई पहाड़ियों से निकलती है। बेंगलुरु बेस्ड Ashoka Trust for Research and the Environment (ATREE) के शोधकर्ताओं ने ‘TamiraSES’ परियोजना के तहत तमीरापानी नदी के जीर्णोद्धार की पहल की।

5. किस केंद्रीय मंत्रालय/मंत्रालयों ने ‘जलदूत’ एप्प विकसित किया है?

उत्तर – ग्रामीण विकास मंत्रालय और पंचायती राज मंत्रालय

जलदूत एप्प (JALDOOT App) को ग्रामीण विकास मंत्रालय और पंचायती राज मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है। इस एप्प का इस्तेमाल पूरे देश में एक गांव में चयनित कुओं के जल स्तर को पकड़ने के लिए किया जाएगा।



6. प्रत्येक वर्ष हृदय रोग के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए ‘विश्व हृदय दिवस’ कब मनाया जाता है?

Ans. 29 सितंबर 

हर साल 'विश्व हृदय दिवस' हृदय रोग के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए पूरे विश्व मनाया जाता है।


7. गुजरात में शुरू होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेलों में कौन ध्वजवाहक होंगी?

Ans. अन्नू रानी  

ओलंपियन जेवलिन थ्रोअर एथलीट अन्नू रानी गुजरात राज्य में 29 सितम्बर से शुरू होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश के 415 सदस्यीय दल की ध्वजवाहक होंगी।


8. भारत-बांग्लादेश के बीच की नदी जल के इस्तेमाल को लेकर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है?

Ans. कुशियारा नदी 

भारत और बांग्लादेश के बीच कुशियारा नदी जल के इस्तेमाल को लेकर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में मंजूरी दी।


9.केंद्र सरकार ने किसे नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के रूप में नियुक्त किया है?

Ans. अनिल चौहान

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को केंद्र सरकार ने अगले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के रूप में नियुक्त किया है। सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी ये कार्य करेंगे।


10.हाल ही में योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में निर्मित चौक का नाम किस नाम से रखा?

Ans. लता मंगेशकर चौक

स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के जन्मदिन पर उनकी स्मृति में अयोध्या में निर्मित चौक का बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकार्पण किया।


11.सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद ने किसे देश के प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त किया है?

Ans. क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान

हाल ही में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद ने देश के प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त किया है।


12. उज्जैन में स्थित महाकाल कॉरिडोर अब किस नाम से जाना जाएगा?

Ans. श्री महाकाल लोक

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में कहा कि महाकाल कॉरिडोर अब महाकाल लोक के नाम से जाना जाएगा।


13. किस कंपनी ने हाल ही में देश की पहली इलेक्ट्रिक हैचबैक टियागो ईवी पेश की?

Ans. टाटा मोटर्स

अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के सेंगमेंट में पहली हैचबैक कार टियागो ईवी को देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में पेश किया।


14. एमपी स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन और किस बैंक के बीच एमओयू हस्ताक्षरित में दुधारू पशु खरीदने पशु पालकों को ऋण मिलेगा?

Ans. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

एमपी स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बीच हाल ही में एमओयू हस्ताक्षरित किया गया है। जिसमें दुग्ध संघों की वार्षिक सभाओं में बैंक के अधिकारी उपस्थित होकर पशु पालकों को पशु खरीदने के लिये ऋण दिलाने में सहायता करेंगे।


15.हाल ही में 100 पैसा पेमेंट ऐप किस सुविधा के लिए लॉच किया गया है?

Ans. डिजिटल अर्थव्यवस्था और डिजिटल लेनदेन

डिजिटल अर्थव्यवस्था और डिजिटल लेनदेन एवं सुरक्षित भुगतान की बढ़ती जरूरतों के लिए हाल ही में 100 पैसा पेमेंट ऐप लॉच किया गया है।


Post a Comment

0 Comments