"content"=' width=device-width, initial-scale=1, minimum-scale=1, maximum-scale=1' name='viewport'/> Daily current affairs of 27 September 2022 By Koushal singh "

Recents in Beach

Daily current affairs of 27 September 2022 By Koushal singh

 Daily current affairs of 27 September 2022 By Koushal singh



1. 26 सितंबर को निम्नलिखित में से कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. European Day of Languages 
‘यूरोपीय भाषा दिवस’ का उद्देश्य अधिक लोगो को इसके बारे में परिचित कराना इसलिए वर्ष 2001 से हर साल 26 सितंबर को इस दिवस का आयोजन होता है.

2. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किस हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने की घोषणा की ?
Ans. चंडीगढ़ हवाई अड्डे 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल हीमें चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने की आज घोषणा की।

3. हाल ही में किस भारतीय महिला क्रिकेटर ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की ?
Ans. झूलन गोस्वामी 
झूलन गोस्वामी जिनके नाम अब तक महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट का रिकॉर्ड है एवं वे आईसीसी रैंकिंग में वे गेंदबाज़ी में नंबर वन रह चुकी हैं इनके अलावा उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज है ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लिया है.

4. हाल ही में किस देश ने कुआइझोउ-1ए प्रक्षेपण यान के जरिए दो उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्ष में स्थापित किया है ?
Ans. चीन 
चीन ने कुआइझोउ-1ए प्रक्षेपण यान के माध्यम से दो उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्ष में स्थापित किया है।

5. किस धावक ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए बर्लिन मैराथन के चैंपियन बने ?
Ans. एलियुड किपचोगे
 केन्या के किपचोगे अब तक चार बर्लिन मैराथन जीतने वाले दूसरे धावक बने. एलियुड किपचोगे ने हाल ही में मैराथन में इतिहास रचते हुए अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ओलंपिक चैंपियन किपचोगे ने बर्लिन में 2घंटे 01मिनट 10सेकंड के समय की दौड़ में अपने पुराने विश्व मैराथन रिकॉर्ड से 30 सेकंड से आगे निकल गए.

6. 26 सितंबर को किस परिषद की स्थापना दिवस मनाई जाती है ?
Ans. सी.एस.आई.आर 
भारत सरकार द्वारा 26 सितंबर 1942 को वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद की स्थापना की गई थी.

7. किस देश ने शॉटगन विश्व चैंपियनशिप की ट्रैप टीम जूनियर पुरुष प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया ?
Ans. भारत 
भारतीय तिकड़ी जोड़ी शार्दुल विहान, शपथ भारद्वाज और आर्य वंश त्यागी ने शॉटगन विश्व चैंपियनशिप की ट्रैप टीम जूनियर पुरुष प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पर विजय हासिल की।

9.Sample Registration System (SRS) Report 2020 के अनुसार, भारत में 2020 में पांच वर्ष से कम बच्चों की मृत्यु दर कितनी है?

उत्तर – 32

भारत के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा 22 सितंबर, 2022 को जारी Sample Registration System (SRS) Statistical Report 2020 के अनुसार, भारत में IMR, U5MR और NMR में प्रगतिशील कमी देखी जा रही है। 2019 में 35 प्रति 1000 जीवित जन्मों के मुकाबले 2020 में पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर 32 प्रति 1000 जीवित जन्मों पर दर्ज की गई थी।

10. भारत ने पौधे आधारित मांस उत्पादों (plant-based meat products) की पहली खेप किस राज्य से निर्यात की?

उत्तर – गुजरात

भारत ने पौधे आधारित मांस उत्पादों (plant-based meat products) की पहली खेप गुजरात के खेड़ा जिले से अमेरिका में कैलिफोर्निया को निर्यात की है। कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात प्राधिकरण (APEDA) ने शाकाहारी खाद्य श्रेणी के तहत पौधे आधारित मांस उत्पादों की पहली खेप के निर्यात की सुविधा प्रदान की। APEDA ने ऑस्ट्रेलिया, इज़रायल, न्यूजीलैंड और अन्य में विभिन्न प्रकार के शाकाहारी खाद्य उत्पादों को बढ़ावा देने की योजना बनाई है।

11. हाल ही में लॉन्च किए गए भारतीय सांकेतिक भाषा डिक्शनरी मोबाइल एप्लिकेशन का नाम क्या है?

उत्तर – साइन लर्न एप्प

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने ‘साइन लर्न’ नामक एक भारतीय सांकेतिक भाषा (ISL) शब्दकोश मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया। यह भारतीय सांकेतिक भाषा अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र (ISLRTC) के भारतीय सांकेतिक भाषा शब्दकोश पर आधारित है जिसमें 10,000 शब्द हैं।

12. किस देश ने चंद्रमा पर ‘चेंजसाइट-(Y)’ नाम के ‘लूनर क्रिस्टल’ की खोज की है?

उत्तर – चीन

चीन में शोधकर्ताओं ने चंद्रमा के निकट के ज्वालामुखीय मलबे में एक नए प्रकार के क्रिस्टल की खोज की है।

13. ‘स्वच्छ वायु सर्वेक्षण’ कार्यक्रम किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित किया जाता है?

उत्तर – पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC) राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम 2019 (NCAP) के तहत ‘स्वच्छ वायु सर्वेक्षण’ कार्यक्रम शुरू करेगा। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025-26 तक वायु प्रदूषण को 40 प्रतिशत तक कम करने के लिए NCAP के हिस्से के रूप में तैयार की गई सिटी एक्शन प्लान को लागू करने के लिए देश के 131 शहरों को रैंक करेगा।

Post a Comment

0 Comments