Daily current affairs of 12 October 2022 By Koushal singh
1. मोढेरा (Modhera), जिसे भारत का पहला 24×7 सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित किया गया, किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है?
उत्तर – गुजरात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मेहसाणा जिले के एक गांव मोढेरा को भारत का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव (first solar-powered village) घोषित किया। मोढेरा, सूर्य मंदिर से भी जुड़ा हुआ है। गुजरात सरकार के अनुसार, इस गांव के घरों में 1000 से अधिक सौर पैनल लगाए गए हैं, जिससे ग्रामीणों के लिए बिजली पैदा हो रही है।
2. किस केंद्रीय मंत्रालय ने गैर-पारंपरिक आजीविका (NTL) में कौशल पर ‘बेटियां बने कुशल’ राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया?
उत्तर – महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
महिला और बाल विकास मंत्रालय (MWCD) ने ‘बेटियां बने कुशल’ नाम से लड़कियों के लिए गैर-पारंपरिक आजीविका (Non- Traditional Livelihood – NTL) में कौशल पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के बैनर तले इस सम्मेलन का आयोजन किया गया।
3. भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) और NTPC द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित ‘वाटर स्पोर्ट्स सेंटर’ का हाल ही में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में उद्घाटन किया गया?
उत्तर – हिमाचल प्रदेश
केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक जल क्रीड़ा केंद्र का उद्घाटन किया। हिमाचल प्रदेश में अपनी तरह का पहला वाटर स्पोर्ट्स सेंटर भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) और राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (NTPC) द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किया गया है। यह केंद्र रोइंग, कैनोइंग और कायाकिंग जैसे वाटर स्पोर्ट्स में एथलीटों को प्रशिक्षण देने के लिए समर्पित होगा।
4. किस संस्थान ने ‘एजुकेशन 4.0 इंडिया रिपोर्ट’ (Education 4.0 India Report) लॉन्च की?
उत्तर – WEF
एजुकेशन 4.0 इंडिया पहल (Education 4.0 India Report) के हिस्से के रूप में, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने एक नई ‘एजुकेशन 4.0 इंडिया रिपोर्ट’ लॉन्च की है। यह रिपोर्ट इस बात पर विचार करती है कि कैसे डिजिटल और अन्य प्रौद्योगिकियां सीखने के अंतराल को दूर कर सकती हैं और शिक्षा को सभी के लिए सुलभ बना सकती हैं। यह रिपोर्ट विश्व आर्थिक फोरम, यूनिसेफ और युवाह (YuWaah) के बीच सहयोग का परिणाम है।
5. टेली-मानस पहल (Tele-MANAS Initiative), जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया, किस क्षेत्र से संबंधित है?
उत्तर – मानसिक स्वास्थ्य
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने Tele Mental Health Assistance and Networking Across States (Tele-MANAS) पहल नामक मानसिक स्वास्थ्य सेवा शुरू की। ‘टेली मानस’ राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की डिजिटल शाखा होगी।
6.विश्व भर बालिकाओं के शिक्षा जन्म और नौकरी की जागरूकता फ़ैलाने के लिए ‘अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस’ कब मनाया जाता है?
उत्तर. 11 अक्टूबर
प्रतिवर्ष 11 अक्टूबर को ‘अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस’ के रूप में आयोजन किया जाता है। विश्व भर में बालिकाओं कीआवाज़ को सशक्त करने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए जागरूक करना इसका मुख्य उद्देश्य है.
7. गुजरात में भरूच के आमोद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कितने ने करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया?
उत्तर. 8000 करोड़ रुपये
श्री नरेंद्र मोदी मोदी ने अपने तीन दिवसीय गृह राज्य गुजरात दौरे के दूसरे दिन भारत को फार्मास्युटिकल क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए जंबूसर में बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखी। वर्ष 2021-22 में इन ड्रग्स का दवाइयों के कुल आयात में 60 प्रतिशत से अधिक का योगदान था। यह परियोजना आयात प्रतिस्थापन सुनिश्चित करने और बल्क ड्रग्स के मामले में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में सहायता प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
8. वर्ष 2019 से 7वीं बार सांसद रहे सपा पार्टी के किस नेता का हाल ही में 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
उत्तर . मुलायम सिंह यादव
वर्ष 1992 में मुलायम सिंह यादव ने सपा का गठन किया था. वे वर्ष 1993-95- उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्मंत्री भी रहे. केंद्र सरकार मे रक्षा मंत्री भी रहे हैं.
9. 36वें राष्ट्रीय खेलों में किस खिलाड़ी ने हैंगिंग मलखम्ब में स्वर्ण हासिल किया है?
उत्तर . प्रणव कोरी
हैंगिंग मलखम्ब में प्रणव कोरी ने स्वर्ण पदक जीता वही पोल मलखम्ब में सिद्धि गुप्ता ने स्वर्ण पदक और रोप मलखम्ब में रजत पदक हासिल किया।
10. सितंबर महीने के सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार किस भारतीय महिला क्रिकेटर को दिया गया है?
उत्तर . हरमनप्रीत कौर
हरमनप्रीत सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपनी हमवतन सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और बंगलादेश की कप्तान निगार सुल्ताना को हराकर यह खिताब हासिल किया।
11. किस फाइनेंसियल कंपनी ने हाल ही में मोतीलाल ओसवाल में 225 करोड़ रुपये का निवेश किया?
उत्तर .मोतीलाल ओसवाल
एशियन फुटवियर्स प्रा. लि. में मोतीलाल ओसवाल अल्टरनेट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्रा. लि. (एमओ एल्ट्स) ने एक महत्वपूर्ण हिस्सेदारी के लिए 225 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
12. केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किस केन्द्र शासित प्रदेश के जम्मू में कितने करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा की?
उत्तर . 2,361 करोड़ रुपये
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में को कहा केन्द्र शासित प्रदेश के जम्मू में 861 करोड़ रुपये की लागत के नागरिक एन्केल्व हवाई अड्डा और 1,500 करोड रुपये से श्रीनगर में टर्मिनल इमारत का विस्तार किया जा रहा है।
0 Comments