"content"=' width=device-width, initial-scale=1, minimum-scale=1, maximum-scale=1' name='viewport'/> Daily Current Affairs Of 16 may by Koushal Singh "

Recents in Beach

Daily Current Affairs Of 16 may by Koushal Singh

 Daily Current Affairs Of 16 may By Koushal Singh.


Q1) अंतरराष्ट्रीय प्रकाश दिवस कब मनाया जाता है?
15 मई
16 मई
17 मई
14 मई
Extra fact - 


हर साल 16 मई को प्रकाश के विज्ञान, संस्कृति और कला, शिक्षा, एवं सतत विकास के साथ-साथ चिकित्सा, संचार और ऊर्जा के रूप में विविध क्षेत्रों में भी आम भूमिका निभाने के लिए इंटरनेशनल डे ऑफ़ लाइट दुनिया भर मनाया जाता है। इसके अलावा यह दिन 1960 में भौतिक विज्ञानी और इंजीनियर थियोडोर मैमन द्वारा लेजर के पहले सफल संचालन की वर्षगांठ का भी प्रतीक है।
Laser-Light Amplification By Stimulated Emmision of Radiation.
बल्ब का खोज 1879 मे थॉमस अल्बा एडिसन के द्वारा खोजा गया था.

Q2) हाल ही में किस राज्य ने अपना स्थापना दिवस मनाया है?
नागालैंड
महाराष्ट्र
सिक्किम
मध्य प्रदेश
Extra fact - 


आज ही के दिन 16 मई 1975 भारत का 22 वा राज्य के रूप में शामिल हुआ था. अनुच्छेद 371 'f' के तहत, काजी दर्जी पहले मुख्यमंत्री बने थे सिक्किम के.
सिक्किम पूरे विश्व और भारत का पहला जैविक राज्य है.
हाल ही में ITBP ने 56 KVA का सोलर प्लांट लगाने जा रही है.
वर्तमान में मुख्यमंत्री - प्रेम सिंह तमांग है


Q3) 3 in 1 अकाउंट सेवा देने के लिए जीयोजीत फिनानशीयल  सर्विसेज ने किस बैंक के साथ साझेदारी की है?
पंजाब नेशनल बैंक
एचडीएफसी बैंक
एसबीआई बैंक
इंडियन बैंक
Extra fact 


- जीयोजीत financial services ने पंजाब नेशनल बैंक के साथ साझेदारी की है Trading अकाउंट
Saving account and demat account. तीनों केवल एक ही अकाउंट से.

हाल ही में मर्ज हुए बैंकों के नाम -
PNB+UNITED BANK OF INDIA +ORIENTAL BANK OF COMMERCE

SYNDICATE +CANARA BANK

UNION BANK OF INDIA +ANDHRA BANK +CORPORATION BANK

INDIAN BANK +ALLAHABAD BANK


Q4) हाल ही में केंद्र सरकार ने किस राज्य में रोपवे प्रोजेक्ट के लिए जमीन का हस्तांतरण किया है?
उत्तराखंड
त्रिपुरा
बिहार
असम
Extra fact -


केंद्र सरकार ने उत्तराखण्ड में मसूरी से देहरादून के बीच रोप वे मार्ग बनाने के लिए ITBP की जमीन को राज्य सरकार को दे दिया है.
यह 258 cr मे बनाया जाएगा.
इसकी lower terminal की ऊंचाई 958.20 meter जबकि UPPER terminal की height 1996 मीटर
इसके बन जाने के बाद देहरादून से मशुरी  मे केवल 20 मिनट लगेगा.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीर्थ सिंह रावत है.

Q5)हाल ही में किस राज्य ने महतारी दुलार योजना शुरू की है?
हरियाणा
छत्तीसगढ़
बिहार
झारखंड
Extra fact - 


छत्तीसगढ़ सरकार ने COVID-19 के कारण जिन जिन बच्चों ने अपने माता पिता को खोया है उन बच्चों को 1-8 वी कक्षा तक ₹500  8 वी कक्षा के बाद 1000 रुपये की सहायता राशि देगी.

Q6) कौन सी भारतीय महिला क्रिकेटर इस साल के अंत में सिडनी सिक्सर्स के साथ महिला बिग बैश लीग में पदार्पण करने जा रही है?
झूलन गोस्वामी
शिखा पांडे
शैफाली वर्मा
एकता बिष्ट
Extra fact - 


हाल ही में शेफाली वर्मा, राधा यादव, दीप्ति शर्मा के साथ अन्य 1 खिलाडी को महिला बिग बैश लीग में खेलने की अनुमती प्रदान की गई है.
बिग बैश लीग ऑस्ट्रेलिया में खेला जाता है.
यह भारतीय टूर्नामेंट INDIAN PREMIER LEAGUE के जैसा ही महिलाओं का T 20 टूर्नामेंट है 


Q7) AIBA पुरुष विश्व बॉक्सिंग चैंपियंनशिप कहा खेला जाएगा?
भारत
सिंगापूर
रूस
सर्बिया



Extra fact - 26 october से 6 नवंबर तक होने जा रहे AIBA - पुरुष विश्व बॉक्सिंग चैंपियंनशिप सर्बिया के बेलग्रेड
मे खेला जाएगा.

यह पहले भारत में होने वाला था लेकिन registration फि जमा नहीं कर पाने के कारण सर्बिया को आयोजन की ज़िम्मेदारी दे दी गई.

AIBA HQ - LAUSANNE, स्वीजट्ररलैंड
President - उमर क्रीमलोव
स्थापना - (29-30 nov) 1946


Q8) आरबीआई ने किस राज्य स्तिथ यूनाइटेड  को-ऑपरेटिव बैंक का निबंधन रद्द कर दिया है?
उत्तर प्रदेश
बिहार
बंगाल
छत्तीसगढ़
Extra fact - 


हाल ही में आरबीआई ने बंगाल स्तिथ यूनाइटेड को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है. बैंक आरबीआई द्वारा निर्देशित गाइडलाइन को फालो नहीं कर पायी. उम्मीद के मुताबिक यह व्यापार नहीं कर पायी जिस कारण से इसकी लाइसेन्स को रद्द कर दिया गया है.

आरबीआई की स्थापना - 1 अप्रैल 1935
गवर्नर - शक्ति कांत दास (25th)

Q9)हाल ही में Bata का सीईओ किसे चुना गया है?
अरुण यादव
कुमार गौरव
गुंजन शाह
जयदेव बैनर्जी

 
Extra fact -




 भारत की सबसे बड़ी फुटवीयर कंपनी ने गुंजन शाह को सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है ये संजय कटारिया की जगह लेंगे.

Q10) अजंता नियोग किस राज्य की पहली महिला वित्त मंत्री बनी है?
तमिलनाडु
केरल
असम
बंगाल
Extra fact -


 हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने हेमंत बिश्वा शर्मा को असम का मुख्यमंत्री के रूप में चुना है और उनके मंत्रिमंडल में पहली बार महिला वित्त मंत्री के रूप में अजंता नियोग को चुना गया है.

असम की राजधानी - दीसपुर
मुख्यमंत्री - हेमंत विश्व शर्मा
यह 7 राज्यों से अपनी सीमा साझा करती है.

Important one liner.


इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैरी गुरने ने सन्यास की घोषणा की है.


कजाकिस्तान के टेनिस खिलाड़ी रोमन खसानोव को दस साल के लिए बैन कर दिया गया है और 1 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है.

वालमार्ट ने इस्राइल आधारित स्टार्ट अप zilcit का अधिग्रहण करने की घोषणा की है.

All time favorite for children किताब के लेखक रस्किन बॉन्ड है.


Post a Comment

0 Comments