Daily current affairs of 20 April By Koushal singh
Q1) हाल ही में किस देश ने "लुना 25 मिशन" लॉन्च किया है?
चीन
जापान
रूस
अमेरिका
Extra fact - रूस किस राजधानी मास्को है, यह पूर्व में सोवियत संघ के नाम से जाना जाता था, द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह 15 देशों में बट गया. वर्तमान में यहा के राष्ट्रपति वाल्मीदीर पुतीन है. इन्होंने हाल ही में 2036 तक स्वयं राष्ट्रपति रहने वाले संविधान संशोधन पर हस्ताक्षर किए हैं.
Q2) हाल ही में एमिलिया - रोमाग्ना F1 ग्रांड प्रीक्स 2021 किसने जीता है?
लूइस हैमींलटन
मैक्स वस्टपन्न
वालटेरी वोलटास
सेबेस्टियन वेट्टल
Q3) 20 अप्रैल को, कौन सा दिवस मनाया जाता हैं?
1. चाइनीज भाषा दिवस
2. अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस
3.अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस
4. विश्व अस्थमा दिवस
Extra fact - संयुक्त राष्ट्र की प्रमुख भाषाओं में से एक चाइनीज भाषा है. कुल 6 भाषा को संयुक्त राष्ट्र संघ ने मान्यता दी है, इंग्लिश, अरबी, फ्रेंच, मैंडारिन, रशियन, स्पेनिश,
यह 20 अप्रैल 2010 से मनाया जा रहा है, संयुक्त राष्ट्र के अध्यक्ष एंटोनियो गुटेरस है. और संयुक्त राष्ट्र दिवस 24 october को मानते हैं
Q4) हाल ही में भारत के एयर चीफ मार्शल किस देश के दौरे पर गए हैं?
फ्रांस
अमेरिका
रसिया
चाइना
फ़्रांस की राजधानी पेरिस है. पेरिस में मे इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी यूनेस्को और financial action task force (FATF) का मुख्यालय है. भारत के पहले एयर चीफ मार्शल अर्जन सिंह है और वायु सेना की स्थापना 8 october 1932 को है, इसे 7 एयर कमांड me बाटा गया है.
Q5) 19 अप्रैल 2021 को भारत ने किस देश के साथ "सिटीज कामंबेटींग प्लास्टिक एंटरींग द मरीन एनवायर्नमेंटल* पर हस्ताक्षर किए हैं?
जर्मनी
रूस
मालदीव
श्री लंका.
Extra fact - कानपुर कोच्चि, पोर्ट ब्लेयर में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्लास्टिक खत्म करने वाला प्लांट लगेगा और 2030 तक प्लास्टिक मुक्त देश बनाने मे एक कदम बढ़ा दिए हैं जर्मनी के साथ.
Q6) हाल ही में निम्नलिखित में से किस संस्थान ने "नए सुपर अर्थ " की खोज की है?
नासा
इसरो
आईआईटी दिल्ली
Instituto de Astrophysica de Canarias
Extra fact - यह केवल 2.4 दिन में ही 1 साल का चक्कर लगा ले रहा है और यह 36 प्रकाश वर्ष दूर है पृथ्वी से.
इस संस्थान को 1964 मे स्थापित किया गया था.
Q7)हाल ही में किस फिल्ममेकर का नीधन हो गया है?
सुमित्रा भावे
यश चोपड़ा
श्याम बेनेगल
प्रह्लाद केशव अत्रे
Extra fact - राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता सुमित्रा भावे का निधन 19 अप्रैल को हो गया है, ये मराठी भाषी मे बहुत ही प्रसिद्ध शख्सियत थी.
Q8) हाल ही में किस राजनेता का निधन हो गया है?
मेवा लाल चौधरी
सीपी ठाकुर
आर के सिन्हा
विजय कुमार सिन्हा.
Extra fact - ये बिहार सरकार मे पूर्व मे शिक्षा मंत्री थे, तारापुर विधान सभा से चुनाव जीते थे, बिहार दिवस 22 मार्च को मानते हैं.
Q9) हाल ही में किसके द्वारा स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम (SISFS) किसके द्वारा लॉन्च किया गया है?
निर्मला सीता रमन
नितिन गडकरी
अनुराग ठाकुर
पीयूष गोयल
Extra fact - स्टार्ट अप को बढ़ाने के लिए स्टार्ट अप इंडिया कार्यक्रम चलाया जा रहा है, अभी 3600 स्टार्टअप को इससे मदद मिलेगी.
एक योजना *प्रारम्भ* भी शुरू की गयी है.
Q10) 2021 सीनियर एशियन रेसलींग चैंपियंनशिप मे भारत ने कितने पदक जीते हैं?
14
13
9
10
Extra fact - कुल 14 मे से 5 स्वर्ण 3 रजत और 6 कांस्य यह आयोजन एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप का 34 वां संस्करण था । भारत ने पदक तालिका में तीसरे स्थान पर रहा। इसका आयोजन अल्माटी, कजाकिस्तान रहा था.
Q11) हाल ही में किस देश ने "एयरटेल tigo" मे 100 % हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है?
घाना
सिंगापुर
दक्षिण अफ्रीका
चीन
Extra fact - घाना 1990 मे बना था, भारती एयरटेल और मिलीकोण एयरटेल tigo के प्रमुख हिस्सेदारी रखते थे.
Thanking you koushal singh
0 Comments