Daily Current Affairs of 13th April 2021 By Koushal Singh
Q1) किस देश ने G-20 सदस्य देशों से आग्रह किया है कॉर्पोरेट टैक्स को कम लगया जाए कंपनीयो पर?
अमेरिका
भारत
ब्रिटेन
चीन
Extra fact :- कॉर्पोरेट टैक्स : कंपिनयों के लाभांश पर लगाया जाता है?
Q2) भारत के नए चुनाव आयुक्त किन्हें नियुक्त किया गया है?
अजय कुमार
सुशील चन्द्रा
अजय भूषण पांडे
सुनील अरोरा
Extra Fact :- 1980 बैच के आईआरएस अधिकारी सुशील चन्द्रा को भारत के 24 वे चुनाव आयुक्त के रूप नियुक्त किया गया है इनका कार्यकाल 13 अप्रैल 2021-14 मई 2022 तक रहेगा
इनके कार्यकाल में उत्तर प्रदेश पंजाब गोवा उत्तराखंड मणिपुर में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।
यह भारतीय संविधान के भाग 15 (अनुच्छेद 324-329) मे लिखित है.
इसकी स्थापना 25 जनवरी 1950 को की गई थी, इसी दिन के उपलक्ष्य में "राष्ट्रीय मतदाता दिवस" मनाते हैं
Q3) किस कंपनी ने "मेंटर कनेक्ट कार्यक्रम" की शुरुआत की है?
गूगल
फ़ेसबुक
अमेज़ॅन इंडिया
फ्लिपकार्ट
Extra fact :- अमेज़ॅन के owner जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है.
Q4) किस न्यायधीश ने "निर्णय और आदेश पोर्टल" का शुभारंभ किया है?
शरद अरविंद बोबडे
डी वाई चंद्रचुड़
इंद्राणी मुखर्जी
स्वतंत्र कुमार
Extra fact :- यह संविधान के भाग 5(,अनुच्छेद 124-147) मे निहित है
Q5) हाल ही में सतीश कौल का निधन हो गया, वो किस क्षेत्र से संबंधित थे?
अभिनय
संगीत
राजनीति
खेल
Extra Fact :- रामायण में भगवान् इंद्र का रोल के साथ हिंदी पंजाबी सिनेमा में लगभग 300 फ़िल्मों में अभिनय किया.
Q6) हाल ही में फ्रांस ने "NIGHT OF THE ORDER OF ARTS AND LETTERS" से किसे सम्मानित किया है?
गुनित मोंगा
अनुपम खेर
अनिल कपूर
इरफान खान
Q7) संयुक्त अरब अमीरात ने हाल ही में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से किन्हें सम्मानित किया है?
यूनुस खान
साजिद खान
यूसुफ अली
सानीया मिर्जा
Extra fact :- लूलू समुह के अध्यक्ष है
Q8) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने शून्य बैलेंस खाते से कितने करोड़ रुपये जमा किया है?
500 cr
400 cr
300 cr
250 cr
Extra fact :- स्थापना 1 july 1955 अध्यक्ष दिनेश खारा
Q9) किस पेमेंट बैंक ने "रिवार्ड 123" बचत खाते की घोषणा की है?
एयरटेल पेमेंट्स बैंक
फिनो पेमेंट्स बैंक
पेयटीम पेमेंट्स बैंक
इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक
Extra fact :- CEO अन्नु प्रीत विस्वास
Q10) हाल ही में नेपाल में पिछले पाँच वर्ष में एक सिंग वाले गैंडे की संख्या मे कितने % की वृद्धि दर्ज की गई है?
65.00%
16.50%
34.00%
23.43%
नेपाल की राजधानी :- काठमांडू
यह बिहार और उत्तर प्रदेश के 7 जिलों से अपना सीमा साझा करती है, यहा के प्रधान मंत्री खड़ाग प्रसाद ओलि है राष्ट्रपति - विद्या देवी भंडारी है
Q11) 13 अप्रैल को किस हत्याकांड के याद करते हुए काला दिन के रूप में मनाया गया?
चीरुडीह हत्याकांड
जलियांवाला बाग हत्याकांड
नरोरा हत्याकांड
दिल्ली हत्याकांड
Extra Fact :- 13 April 1919 को रॉलेट ऐक्ट के विरोध में और वैशाखी मनाने के लिए जलियांवाला बाग में के एक सभा मे सभी लोग एकत्रित हुए थे और उनपर जनरल डायर ने गोलियों की बरसात की थी. ऐसा माना जाता है कि लगभग 1650 गोलियां चलायी गयी थी. उधम सिंह ने जनरल डायर की हत्या की थी
Q12) 74 वे बाफ्टा अवॉर्ड मे सर्वश्रेष्ठ फिल्म किसे चुना गया है?
JOKER
NOMADLAND
1917
ANNABEL RETURN
Extra Fact :- The British Academy Film Awards or BAFTA. 29 मई 1949 को पहली बार यह पुरूस्कार दिया गया था
Q13 गुइलरमो लस्सो किस देश के राष्ट्रपति चुने गए हैं?
इक्वाडोर
पुर्तगाल
गुयना
फीजी
Extra fact :- यह एक दक्षिण अमेरिकी महादेश का देश है इसकी राजधानी Quito ( क्वीटो) है।
Q14) पहली बार कितने भारतीय नाविकों ने ओलिंपिक में शामिल होंगे?
चार
पाँच
दो
दस
नेथ्रा कुमानन, वरुण ठक्कर, के सी गणपति, विष्णु
नेथ्रा कुमानन पहली भारतीय महिला नाविक है जो ओलिंपिक के लिए qualify की है.
Q15) "आहार क्रांति " को किस केंद्रीय मंत्री ने शुभ आरंभ किया है?
प्रकाश जावड़ेकर
नितिन गडकरी
डॉ हर्षवर्धन
पीयूष गोयल
थीम :- *उत्तम आहार उत्तम विचार* के साथ डॉ हर्षवर्धन ने आहार क्रांति योजना की शुरूवात की है।
Q16) NCAER की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन नियुक्त हुई है?
गीता गोपीनाथ
अंजू भंडारी
पूनम गुप्ता
संजीदा शेख
NCAER- National Council Of Applied Economic Research इसकी स्थापना 1956 में की गई थी और इसका मुख्यालय न्यू दिल्ली मे है। पूनम गुप्ता
Q17) हाल ही में किस अभिनेत्री ने में जियो मामी (MAMI) के चेयरपर्सन पद से इस्तीफा दिया है?
दिया मिर्जा
दीपिका पादुकोण
काजोल
शर्मीला टैगोर
MAMI- Mumbai Academy of the Moving image
इसकी स्थापना 1997 मे कि गयी थी.
Q18) भारत सरकार ने COVID-19 के टीकेकरण के लिए किस टीके का आपातकालीन उपयोग की मंजूरी प्रदान की है?
कोवीशील्ड
कोवैक्सीन
स्पुतनीक - v
एसट्रा जेनेका
Extra fact:- यह रूस के द्वारा विकसित Covid-19 की सर्वप्रथम टीका है, रूस ने जानवरों के COVID-19 टीका भी विकसित किया है जिसका नाम Carnivac-Cov है.
यहा के राष्ट्रपति वाल्मीदीर पूतीन है, जो अब 2036 तक अपने पद पर बने रहने वाले संविधान संशोधन पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं.
Q19) हाल ही में पक्षिमी ऑस्ट्रेलिया में आए चक्रवात का क्या नाम है?
निसार
फैनी
सिरोजा
मिस
Extra Fact :- ऑस्ट्रेलिया 7 भागों में बटा हुआ है, उत्तरी ऑस्ट्रेलिया जिसकी राजधानी - डार्विन है पक्षिमी ऑस्ट्रेलिया- जिसकी राजधानी पर्थ है दक्षिण ऑस्ट्रेलिया जिसकी राजधानी ऐडीलेड है न्यू साउथ वेल्स जिसकी राजधानी सिडनी हैं विक्टोरिया जिसकी राजधानी मेलबर्न है, और अंतिम तस्मानिया जिसकी राजधानी हूबौट्र हैं
ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा है और यहां के प्रधान मंत्री स्काॅट मॉरीशन है
Q20) उस भारतीय-अमेरिकी लड़की का नाम बताइए, जिसने 105 मिनट तक लगातार 36 किताबें पढ़ने के लिए दो रिकॉर्ड बनाए हैं?
इरा त्रिवेदी
निधी गर्ग
कियारा कौर
चित्रा सैनी
Q21) तालचर थर्मल पावर प्लांट, जो हाल ही में बंद हो गया, किस राज्य में स्थित था?
कर्नाटक
ओडिशा
मध्य प्रदेश
झारखंड
Q22) किस ई-कॉमर्स कंपनी ने अदानी समूह के साथ वाणिज्यिक भागीदारी की है?
अमेज़न
मिंत्रा
नायका
फ्लिकार्ट
Q23) फ्लिपकार्ट किस शहर में एशिया का सबसे बड़ा व आधुनिक वेयरहाउस स्थापित करेगा?
गुरुग्राम
पुणे
हैदराबाद
चेन्नई
फ्लिपकार्ट का अधिग्रहण अब अमेरिकी कंपनी वालमार्ट ने कर लिया है
और इसका मुख्यालय बंगलुरु मे है।
Thanking you Koushal singh
5 Comments
Thank you for this
ReplyDeleteThank you
DeleteToo good contain
DeleteWao
ReplyDeleteThank you
ReplyDelete